31 december tak purane atm honge band

31 दिसम्बर तक एटीएम कार्ड होंगे ब्लाक

अगर आपके पास मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला एटीएम है तो आपका एटीएम ब्लाक हो सकता है | RBI ने सभी बैंकों को मैगस्ट्रिप अर्थात मैग्नेटिक एटीएम कार्ड्स के स्थान पर ग्राहकों को EMV चिप एटीएम कार्ड्स देने का आदेश दिया है। अभी तक अगर आपने ए.टी.एम. कार्ड नहीं बदलवाया तो 31 दिसम्बर २०१८ तक आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो सकता है | सभी बैंकों ने पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम के स्थान पर अब नए ईवीएम चिप वाले कार्ड भेजने शुरू भी कर दिए है |

क्या आपके पास EMV chip वाला एटीएम है ?

यदि आपके पास पहले से ही chip वाला एटीएम है तो आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है |

नए एटीएम का चार्ज कितना लगेगा?

बता दें कि नए EMV रुपे एटीएम का बैंक द्वारा कोई चार्ज भी नहीं लिया जायेगा |

नया chip वाला एटीएम कब तक मिलेगा ?

SBI ने सभी ग्राहकों की एटीएम भेजने शुरू भी कर दिए है |

बैंक ऑफ़ बडौदा ने भी अपनी शाखाओं में नए वाले एटीएम भिजवाना शुरू कर दिया है | बाकि बैंक भी अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड उनके रजिस्टर्ड पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेज रहे है |

यदि आपके पास बैंक का स्पीड पोस्ट द्वारा एटीएम भेजे जाने का मेसेज आया है यहाँ पर क्लिक करके आप उसकी ट्रैकिंग कर सकते है |

Author: abusarsk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *