Indian Overseas Bank Mpassbook (IOB Mpassbook) Install kaise karen?

आप आसानी से इंडियन ओवरसीज बैंक की एमपासबुक (IOB MPassbook) डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और घर बैठे अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं अभी पढ़े और बताएं गए स्टेप्स के अनुसार फॉलो करते हुए  इंडियन ओवरसीज बैंक की एमपासबुक (IOB MPassbook) को इनस्टॉल करें ।

इंडियन ओवरसीज बैंक की IOB MPassbook कैसे डाउनलोड और install करते हैं ?

  1.  सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं वहां जाकर आईओबी एमपासबुक  (IOB MPassbook) टाइप करके एंटर करें ।
  2. अब जो आईओबी एमपासबुक आ रही है उसको डाउनलोड और इंस्टॉल कर ले ।
  3. आईओबी एमपासबुक को ओपन करें ।
  4. सबसे पहले स्क्रीन आएगी जो कि नीचे स्क्रीन में दिखाई गई है इसमें अपना अकाउंट नंबर और नीचे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें जो कि आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड है
  5. iob mpassbook appउसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें आपका अकाउंट नंबर चेक किया जाएगा कि आपके मोबाइल नंबर उसमें रजिस्टर्ड है या नहीं उसके बाद आपको मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा ।
  6. OTP इंटर करने के बाद में आपको एक 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा
  7. Indian overseas bank mpassbookउसके बाद प्रोसीड करें अगली स्क्रीन पर आपके अकाउंट fetch होकर आ जाएंगे
  8. iob mpassbook screenयहां से आप अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं और पुरानी date की स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं स्टेटमेंट आपकी मेल पर भेज दी जाएगी
  9. इस तरह से आप आसानी से mpassbook डाउनलोड करे सेटअप कर सकते है 

IOB MPassbook को कैसे use करें ?

IOB MPassbook एक वर्चुअल पासबुक की तरह है आप जब चाहें तब खाते का बैलेंस जान सकते है । खाते का वर्तमान बैलेंस तुरंत अपडेट होता है और किसी भी transaction में रिमार्क भी डाल सकते हैं। पासबुक ऑफलाइन भी स्टोर कर सकते है ।

Indian overseas bank official website

यदि आपको कोई भी दिक्कत आती है तो नीचे कमेंट करें मैं उसका रिप्लाई जरूर करूंगा

इंडियन ओवरसीज बैंक के बाकि डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए वेबसाइट को विजिट करते रहें ।

मोबाइल बैंकिंग कैसे use करते है : पढ़ें 

Author: abusarsk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *