Online transaction ke liye RBI ka naya tocken system

RBI की नयी टोकन व्यवस्था

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम और क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए नई व्यवस्था के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया है. इससे पेमेंट सिस्टम की सुरक्षा और मजबूत बनेगी .

क्या होती है ये टोकन व्यवस्था ?

टोकन व्‍यवस्‍था के तहत कार्ड के वास्तविक ब्योरे को एक विशेष कोड ‘टोकन’ से बदल दिया जाता है. अतः इसमें भुगतान के लिए कार्ड के वास्तविक ब्योरे के स्थान पर टोकन का इस्तेमाल किया जाएगा.

कैसे काम करेंगे ये टोकन?

RBI के अनुसार टोकन कार्ड से लेनदेन की सुविधा फिलहाल मोबाइल फोन और TAB के जरिए उपलब्ध होगी. बाद में इसका विस्तार अन्य डिवाइसेज के लिए किया जाएगा और कार्ड के टोकनाइजेशन और टोकन व्यवस्था से वापस हटाने का काम केवल अधिकृत कार्ड नेटवर्क द्वारा ही किया जाएगा. ये सुविधा बिलकुल फ्री होगी .

Author: abusarsk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *